Reliance Jio: 200 रुपये सस्‍ता हुआ Jio का Recharge प्‍लान, इस तरह करें रिचार्ज तभी मिलेगा फायदा

tamilaunty.co.in
By - Sumit Kumar

Reliance Jio 999 Plan: देश के हर घर में आज Jio पहुंच चुका है और इसीलिए Jio से संबंधित हर खबर लोगों तक पहुंचना जरूरी है. जी हां, प‍िछले द‍िनों र‍िलायंस ज‍ियो (Reliance Jio) ने मोबाइल रिचार्ज की कीमतों में इजाफा करने के बाद चुपचाप अपना 999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान वापस ले आया है. आईए जानते हैं कि इस प्लान से क्या फायदा है और इससे किसको फायदा मिलेगा.



Jio ने ₹200 सस्ता किया रिचार्ज प्लान 


Reliance Jio ने 999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान वापस लाकर अपने ग्राहकों को खुश कर दिया है  3 जुलाई 2024 को इस प्‍लान की कीमत 1,199 रुपये कर दी गई थी. अब नए प्लान में कई फायदे हैं.


सबसे बड़ा बदलाव इसकी वैल‍िड‍िटी को लेकर है. पहले इसकी वैल‍िड‍िटी 84 दिन की थी, अब इसे बढ़कर 98 दिन कर द‍िया गया है. यानी इसमें आपको 14 दिन ज्यादा वैल‍िड‍िटी म‍िलेगी. लेकिन अगर आप इंटरनेट पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं और आपको डाटा की ज्यादा जरूरत है तो यह खबर आपको थोड़ा मायूस कर सकता है, क्योंकि इसमें आपको पहले के मुकाबले थोड़ा काम इंटरनेट डाटा दिया जाएगा.


अब Jio ग्राहकों को 2GB डाटा म‍िलेगा


पहले 999 वाले रिचार्ज प्लान के अंदर रोजाना 3GB डाटा मिलता था, यह अब घटकर 2GB हो गया है. पूरे प्लान में आपको कुल 192GB डेटा मिलेगा, जो पहले 252GB हुआ करता था. भले ही रोजाना मिलने वाला डाटा कम हो गया है फ‍िर भी 999 रुपये वाले प्लान में आपको अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा मिलता है. इसके साथ ही अगर आप एक ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहां पर जिओ का 5G इंटरनेट सर्विस है और अगर आपके पास 5G सपोर्टेड स्मार्टफोन है तो अब आप इस प्लेन के अंदर 5G अनलिमिटेड इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं 


ज‍ियो ने 999 रुपये वाले प्लान को वापस लाकर अच्छा दांव खेला है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो थोड़ा कम डाटा के साथ ज्यादा दिन चलने वाला प्लान और अनलिमिटेड 5G सर्व‍िस चाहते हैं. इस खबर को अपने दोस्त और रिश्तेदारों को शेयर करके उन्हें जरूर खुश करें.