Aunty का Video CCTV में कैद हो गया नहीं तो कोई यकीन नहीं करता

tamilaunty.co.in
By - Sumit Kumar

Social Media पर एक Video खूब Viral हो रहा है, इस Viral Video को सबसे पहले Facebook पर Publish किया गया, उसके बाद इसे YouTube, Instagram और Twitter जैसे अन्य Social Media Platforms पर भी Publish किया गया.

viral video
इस Viral Video में साफ तौर से देखा जा सकता है की कैसे एक Gas Cylinder Delivery करने वाले शख्स को पैसों के बदले कुछ और दिया गया, Viral Video के अंत में Gas Cylinder Delivery करने वाला शख्स काफी खुश दिखाई देता है और बिना पैसे लिए ही वापस चला जाता है. Viral Video देखें.

Viral Video को लाखों में मिल रहे Views 


Social Media पर Viral इस Video को अब तक लाखों लोगों ने देखा है, इस Video को देखने वाले लोगों के अलग-अलग राय भी सामने आ रहे हैं, इस वीडियो को अब तक 80k लोगों ने Like किया है, वही बात अगर हम Views की करें तो इस वीडियो को अब तक 14M Views मिल चुका है, जिसमें अकेले Facebook पर 8M Views मिला है. जाने किस Social Media Platform पर कितना Views मिला. 


Instagram: 2M
Facebook: 8M
YouTube: 3M
Twitter(X): 1M


आपको बता दे कि इस Video को सबसे पहले YouTube पर ही प्रकाशित किया गया. Video Viral होने के बाद इस Video को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी देखा गया, इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस वीडियो को अन्य Social Media Platform पर उसी व्यक्ति ने प्रकाशित किया है जिसने इसे YouTube पर प्रकाशित किया है या फिर किसी और ने. 


कहां का है यह Viral Video


Viral Video को देखने से साफ पता चलता है कि यह Video CCTV का है. Video को देखने और जांच करने पर यह जानकारी मिली कि Video घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया, Video को स्थानी लोगों ने ही Social Media पर Publish किया गया होगा, हमारे इस खबर को पढ़ने के लिए और हमारे वेबसाइट पर Visit करने के लिए आपका धन्यवाद आप भी इस Video को अपने दोस्त और रिश्तेदार के साथ जरूर शेयर करें.