मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (Mumbai-Pune Expressway accident) पर एक बस और ट्रैक्टर की टक्कर में पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मृतक वारकरी (भगवान विट्ठल के भक्त) थे जो आषाढ़ी एकादशी के उत्सव के लिए मुंबई के पास अपने गृहनगर डोंबिवली से पंढरपुर जा रहे थे। आधी रात के करीब बस ट्रैक्टर से टकराकर खाई में गिर गई। पुलिस उपायुक्त विवेक पनसारे ने बताया कि डोंबिवली से 42 यात्री पंढरपुर जा रहे थे तभी अदने गांव के पास उनकी बस ट्रैक्टर से टकरा गई। उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।
![]() |
5-people-dead-and-more-than-30-injured-as-bus-crashes-on-Mumbai-Pune-Expressway |