गुंडागर्दी करते कावड़ियों (kawad yatra 2024) का एक और Video सामने आया है मामला मेरठ का बताया जा रहा है आरोप लगाया गया कि गाड़ी से टक्कर लगने के कारण Kawad खंडित हो गई.
इसके बाद कावड़िय (kawad yatra 2024) गुस्से में ऐसे लाल हुए कि गाड़ी को चकना चूर कर दिया, कावड़ियों (kawad yatra 2024) ने चालक और कार में बैठे अन्य लोगों की डंडों से जम कर पिटाई की उनके कपड़े तक फार दिए किसी तरीके से दो लोग अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहे पूरे घटनाक्रम में पुलिस फिर मुख दर्शक बनी रही. कावड़ियों (kawad yatra 2024) गाड़ी के ऊपर चढ़कर चिल्लाते रहे तोड़फोड़ मचाते रहे और पुलिस नीचे खड़ी होकर तमाशा देखती रही, घटना से जुड़ा एक और Video सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो में देखा जा सकता है कि मजिस्ट्रेट साहब कई पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मियों की लंबी कतार के सामने किस तरीके से बेखौफ होकर कावड़िए (कावड़ियों (kawad yatra 2024)) बोल बम के नारे लगाते हुए माहौल को गर्म कर रहे हैं.