Best Business Idea :भाई से उधार लिए 5000, खोली छोटी-सी फैक्ट्री, अब 26 करोड़ की कंपनी, आप भी कर सकते हैं शुरू

tamilaunty.co.in
By - Sumit Kumar

रातों-रात करोड़पति बनने वाला धंधा

अगर आप कम पैसों में बंपर कमाई करना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक सुपरहिट बिजनेस ( Superhit Business ) लेकर आए हैं, ये एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जो बहुत कम लोग करते हैं ! लेकिन इसमें मोटी कमाई होती है ! ये बिजनेस है फ्लाई ऐश ब्रिक्स का ( Fly ash bricks Business ) ! ये ईंटें मिट्टी से बनी ईंटों से हल्की भी होती हैं ! इसके साथ ही ये सस्ती भी होती हैं !



इस फ्लाई ऐश ब्रिक्स बिजनेस ( Fly ash bricks Business ) के लिए 100 गज जमीन और कम से कम 5000 रुपये का निवेश करना होगा !  इस फ्लाई ऐश ब्रिक्स बिजनेस ( Fly ash bricks Business ) में आप एक महीने में आसानी से 1 लाख ईंटें तैयार कर लेंगे ! वहीं, ईंट बनाने से लेकर उसे पूरी तरह सूखने में 1 महीने का समय लगता है ! यानी शुरुआती 1-2 महीने आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा ! इसके बाद अगर आप एक महीने में 1 लाख ईंटें बेचते हैं तो आपकी महीने की कमाई 5 लाख रुपये तक होगी ! बाजार में इस ईंट की कीमत 5-6 रुपए है ! अभी कई जगहों पर काम तेजी से चल रहा है, इसलिए आप बिज़नेस ( Business ) में एक महीने में 1 लाख से ज्यादा ईंटें बेच सकते हैं !