Viral video : छात्रा ने नहीं भरी ट्यूशन फीस तो टीचर ने उससे रचा ली शादी, जानिए क्या है सच्चा

tamilaunty.co.in
By - Sumit Kumar

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है, जिसके बारे में ये कहा जा रहा है की ये वीडियो एक छात्रा और एक टीचर की है, छात्रा ने फीस नहीं भरी तो टीचर ने उसके साथ शादी कर ली

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है वीडियो में छात्रा के फीस न जमा कर पाने पर उसके टीचर ने कथित तौर पर उससे शादी कर ली. वीडियो वायरल होते ही लोगों के अपने-अपने राय भी सामने आने लगे, कुछ लोग टीचर को कलयुगी और कुछ लोग मौकापरस्त कह रहे हैं. लेकिन सच्चाई जानकर आप भी सन रह जाएंगे 


वीडियो में साफ तौर पर दिखाई देता है कि कुर्ता-लुंगी पहने एक बुजुर्ग और नीले रंग की स्कूली यूनिफॉर्म पहने हुए एक लड़की- गेंदे के फूलों की माला पहने खड़े हैं. बुजुर्ग पांच बार लड़की की मांग भरता है और कहता है, "ये मेरा स्टूडेंट थी. मैं इसे पढ़ाता था. इसके ऊपर फीस भी बहुत हो गया. दस हजार हो गए थे और ये दे नहीं पा रही थी. तो मैंने सोचा क्या किया जाए. हमने इससे शादी कर लिया."


लेकिन आपको बता दे कि इस वीडियो की जांच करने के बाद हमें यह जानकारी मिली कि यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया था जिसका मकसद लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर सोशल मीडिया पर व्यूज पाना और एक अच्छा फॉलोअर प्राप्त करना था, जिसको पाने में यह सफल है