Sim Card Rule: 25 जुलाई से बदलेगा SIM कार्ड का नियम, नहीं कर पाएंगे ये जरूरी काम, Sim Card को लेकर सरकार का नया फैसला

tamilaunty.co.in
By - Sumit Kumar

लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए TRAI लगातार नियमों में बदलाव करता रहा है अब एक बार फिर Sim Card से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है दरअसल मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी यानी NNP नियम में बदलाव करने का अब फैसला लिया गया है आईए जानते हैं क्या है यह नियम और इससे आपको क्या नुकसान हो सकता है 

new-sim-rule-25-july-2024

TRAI ने यह नियम Sim Fraud से बचने के लिए लागू किया है सिम कार्ड चोरी होने या डैमेज होने पर आपको थोड़ा अब इंतजार करना होगा, पहले सिम कार्ड चोरी होने या डैमेज होने पर आपको स्टोर से तुरंत सिम कार्ड मिल जाता था लेकिन अब इसके लॉक होने की अवधि बढ़ा दी गई है अब यूजर्स को 7 दिन तक इंतजार करना होगा इसके बाद ही यूजर्स को नया सिम कार्ड मिलेगा. यानी अगले 7 दिन बाद ही आपको यह सिम कार्ड मिलेगा.



दरअसल TRAI ने यह फैसला फ्रॉड और धोखाधड़ी को रोकने के लिए लिया है कई मामलों में यह सामने आया था कि सिम कार्ड चोरी होने के बाद दूसरे सिम कार्ड पर नंबर एक्टिवेट कर दिया जाता था इसके बाद किसी और घटना को अंजाम दिया जाता था वहीं अब ये फैसला इस तरह के ऑनलाइन स्कैम को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है.